top of page
Search

माननीय मुख्यमंत्री शिवराज जी को संजय सिन्हा जी विराट हॉस्पिस ले कर आये

Writer's picture: vaibhav srivastavavaibhav srivastava

मुख्य मंत्री जी ने Didi Gyaneshwari, डॉक्टर Akhilesh Gumashta, विराट हॉस्पिस के सभी कर्मचारियों और सेवा भाव से जुड़े सभी नागरिकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और शासन द्वारा यथा सम्भव सहयोग का वचन भी दिया ।

विराट हॉस्पिस, जबलपुर में एक अनूठा चिकित्सा संस्थान है, जहाँ नि:स्वार्थ भाव से कैंसर के उन मरीज़ों की नि:शुल्क सेवा की जाती है, जिन्हें डॉक्टर्स जवाब दे चुके होते हैं और उनके परिजन उनकी सेवा-सुश्रुषा और उनके इलाज का व्यय वहन करने में असमर्थ हैं ।

इसका संचालन "विश्वात्मा इन्स्टिटूट ऑफ रीहैबिलिटेशन एंड ट्रीटमेंट" द्वारा किया जाता है । सेवा का मुख्य प्रभार सम्भाला हुआ है चेयर पर्सन संत Didi Gyaneshwari जी और मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर अखिलेश गुमाश्ता जी ने ।

31 views0 comments

Comments


bottom of page