vaibhav srivastava
Gurudev's Birthday Celebration

प्रिय स्वजन, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हम *पूज्य गुरुदेव जी का जन्मोत्सव * कल 13 जनवरी रविवार* को वनवासी चेतना आश्रम ग्वारीघाट में मनाने जा रहे हैं। सायं 4 बजे श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ की पूर्णाहुति के पश्चात सत्संग एवं गुरुदेव का पूजन होगा। तत्पश्चात लोहड़ी तथा प्रीति भोज का आयोजन है। इस अवसर पर आप सपरिवार सप्रेम आमंत्रित हैं